


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई। हादसे में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। हालांकि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, किंतु मौके पर राहत व बचाव का कार्य अभी भी जारी है। आग इतनी भीषण थी कि आग में फंसे लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और लाक्षागृह में जलकर राख हो गए। मौके पर 27 फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने पहुंच आग पर काबू पाया