25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Spread the love

नई दिल्ली। केदारनाथ धाम (केदारनाथ मंदिर) के कपाट शीतकाल में बंद रहने के बाद इस साल 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए रवाना होंगे।

उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम (केदारनाथ मंदिर) के कपाट 25 अप्रैल को कर्जदारों के लिए रवाना हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट में खुलेंगे। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा धाम के कपाट चार्टर्स की घोषणा की। 21 अप्रैल को बाबा की डोली ऊंचीमठ से केदारनाथ रवाना होगी।

22 अप्रैल को विश्वनाथ मंदिर में गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास में प्रवास करते हैं। वहीं 23 अप्रैल को फाटा में बाबा की डोली रात्रि प्रवास करते हैं। जबकि 24 अप्रैल को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास होगा। हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ के कपाट की तिथि का ऐलान किया जाता है। हर साल देश के करोड़ों भक्त केदारनाथ धाम के कपाट का इंतजार करते हैं। ऐसे में ये खबर सभी ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

हर साल हर साल भारी जाम और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारों ओर के धामों के कपाट ग्राहकों के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में अपडेट हो जाते हैं।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.