


नई दिल्ली। भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर आज तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।हेलिकॉप्टर में अनुमान लगाया जा रहा है कि सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित क्रू मेंबर 14 लोग सवार थे।सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज ऊटी वेलिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार होकर जा रहे थे। भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का वेलिंगटन स्थित सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक जनरल विपिन रावत के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही इस संबंध में देश के सामने जानकारी साझा करेंगे।