21 जून से रात्रिकालीन कफ्र्यू में दी राहत, नाइट कफ्र्यू रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक

Night curfew from June 21, night curfew from 9 pm to 7 am
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण कम हो रहा है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने आगामी सोमवार 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू में और छूट देने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। वहीं पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। सीएम ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं। इस बीच प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 339 कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1116 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए। प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 8 हजार 111 केस हैं, इनमें से 4 हजार 849 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 98.2 फीसदी हो गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply