हेल्थ वर्कर्स के आने-जाने में न आए कोई रुकावट

Medical workers take full sensitivity with patients
Spread the love

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के इस संकटकाल में लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्यकर्मियों को आने-जाने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों से अनुरोध किया है। वहीं, क्लीनिक के भी खोलने पर कोई पाबंदी न लगाई जाए। गृह मंत्रालय ने चिकित्सकों, पैराचिकित्सकों की आवाजाही पर कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से लगाई गई पाबंदियों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र लिखकर कहा है कि कई जगह प्राइवेट क्लीनिक, नर्सिंग होम आदि को खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इन सभी का संचालन काफी जरूरी है। मैं सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों से अनुरोध करता हूं कि इन सभी चीजों को अनुमति देंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply