


नई दिल्ली। देश में अब ज्यादातर लोग सडक़ मार्ग से अपनी गाड़ी से यात्रा करना पसंद करते हैं अपनी गाड़ी से यात्रा करना और ज्यादा आसान इसलिए हो गया है कि देश प्रदेश में हाई-वे, एक्सप्रेस वे बेहतर हो गए हैं कि यात्रा में समय भी कम लगता है। वही इन चमचमाती सडक़ों को उपयोग करने के लिए भारी भरकम टोल टैक्स भी देना होता है। इन एक्सप्रेस वे और हाई वे पर चलते समय तो लोग सरकारों को सराहते हैं पर हर 50 या अधिक किलोमीटर पर बने टोल बूथ देखकर लोग परेशान हो जाते हैं। अब केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि भारत में अब कहीं पर भी लोकल लोगों का टोल टैक्स नहीं देना होगा। केन्द्रीय सडक़ एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि टोल टैक्स में छूट के लिए लोकल लोगों का पास बनाया जाएगा जो उनके आधार कार्ड से बनेगा। इस पास से स्थानीय लोग असीमित बार टोल बैरियर क्रॉस कर सकेंगे। अब इन लोगों को किसी भी प्रकार का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। बात मध्य प्रदेश की करें तो राज्य में 46 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जो प्रदेश के कई जिलों से गुजरते हैं। इसके अलावा कई राज्य राजमार्ग हैं जिनकी कुल लंबाई 8,728 किमी है। इससे पहले 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 11 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में रखी। इसके तहत कुल 534 किलोमीटर एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा।
लोगों को टोल टैक्स में छूट की बात करते हुए देशभर में मंत्री नितिन गडक़री ने लोक सभा में जानकारी देते हुए कि देशभर में अब किसी भी हाईवे पर 60 किलोमीटर तक कोई दूसरा टोल प्लाजा नहीं होगा। वही स्थानीय निवासियों को उनके आधार कार्ड के आधार पर एक पास जारी किया जाएगा, जिससे वह बिना टोलटैक्स दिए कितनी भी बार आ-जा सकेंगे। मंत्री गडक़री ने कहा कि जल्द ही 60 किलोमीटर में पडऩे वाले बाकी अन्य टोल प्लाजा आने वाले 3 महीने में बंद हो जाएंगे। केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद अब हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या कम हो जाएगी जिससे लोगों को बार-बार टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं हाईवे के आसपास रहने वाले लोगों को भी टोल टैक्स से मुक्ति मिल सकेगी। दरअसल, देशभर में एक्सप्रेस-वे और हाई-वे के 4 लेन और 8 लेन होने के बाद टोल प्लाजा बना दिए गए थे और लगभग 50 किलोमीटर के आसपास इन बूथ के होने से लोगों को बार बार टोल बैरियर पर रुपना पड़ता था वही बार बार टैक्स देकर लोग परेशान होते थे। इस समस्या को लेकर कई बार केंद्र सरकार से मांग की गई थी वही हाई के आस पास रहने वाले लोगों को भी हाई वे पर जाते ही टोल देना पड़ता था, इसको लेकर टोल में राहत देने की मांग भी कई सालों से की जा रही थी। अब सरकार ने इस समस्या का हल निकालते हुए स्थानीय लोगों को राहत देते हुए नया पास सिस्टम लागू करने की बात कही है। मोदी सरकार की नई योजना से हाई-वे के करीब रहने वालों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है।