






नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सख्त हो गए है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के बॉर्डर को अब अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार का यह फैसला तब आया है, जब नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों ने पहले ही दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद कर रखा है।
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन 5 से जुड़ी रियायतों का ऐलान किया. लेकिन सबसे बड़ा फैसला दिल्ली के बॉर्डर को सील करने का रहा। सीएम केजरीवाल ने इसको लेकर जनता से सुझाव भी मांगे हैं, जो शुक्रवार की शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं।