






नई दिल्ली। अगर रिचार्ज नहीं है कराया है तो जाएंगे और नजदीकी मोबाइल स्टोर से रिचार्ज करवा लिजिए क्योंकि मोबाइल सिम कम्पनियों ने अब उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं को बंद करने का फैसला ले लिया है। लॉकडाउन के दौरान वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलांयस जियो समेत सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ओर से प्रीपेड उपभोक्ताओं को कई सारी सुविधाएं मिल रही थीं। अब लॉकडाउन में राहत मिलने मिलने के बाद कंपनियों ने इन सुविधाओं को अब आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। वोडाफोन, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर से सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा है कि टैरिफ प्लान्स पर अब वैलिडिटी नहीं बढ़ाई जाएगी। लॉकडाउन 3.0 में राहत मिलने से अब लोग घरों से निकलकर लोकल स्टोर से भी अब रिचार्ज कर सकते हैं।