रेल हादसा : जेसीबी से टकराई जानकी एक्सप्रेस, दोनों चालक गंभीर

Rail accident: Janaki Express collides with JCB, both drivers are serious
Spread the love

नई दिल्ली। समस्तीपुर-खगडिय़ा रेल खंड के रोसड़ा-नयानगर रेलवे स्टेशन के समपार फाटक संख्या-11 सी के निकट 05284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के्रन से टकरा गई। जिसमें ट्रैन का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ दोनों चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया है कि शनिवार की सुबह जानकी एक्सप्रेस ट्रेन रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन से खुलकर ज्योहिं नयानगर रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या-11 सी के निकट पहुंची तो उसी समय उक्त फाटक के रास्ते के्रन गुजर रही थी। जिस कारण ट्रैन और के्रन मशीन में जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ थानाध्यक्ष रामनिवास, आरक्षी मनोज कुमार घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे का काम चल रहा था इस दौरान क्रेन को उस पार ले जाना था। इस रेलवे फाटक को खोला गया। वहां काम कर रहे कमचारियों को ट्रेन आनी की सही जानकारी नहीं है। के्रन जैसे ही रेलवे फाटक इन कर रही उसी दौरान अचानक जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। और यह हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां से रेलवे कर्मचारी वहां पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। हादसे की वजह से ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकी एक्सप्रेस की इस दुर्घटना से रेलवे विभाग और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply