राजस्थान में 5वीं व 8वीं परीक्षा का परिणाम 25 मई को हो सकता है जारी

Result of 5th and 8th examination in Rajasthan may be released on May 25
Spread the love

नई दिल्ली। राजस्थान में 5वीं और 8वीं की परीक्षा में लगभग 25 लाख स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं। अब इन स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान बोर्ड के द्वारा फिलहाल रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट इसी महीने की 25 तारीख को जारी किया जा सकता है। बता दें कि इस बार 5वीं और 8वीं परीक्षा का आयोजन लगभग 1 महीने में पूरा किया जा रहा है। परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू हुई थी जो 17 मई 2022 तक जारी रहेगी। खास बात यह है कि रिजल्ट तैयार करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। कॉपियों की जांच के साथ ही स्टूडेंट्स के अंकों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि जिस गति से राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट तैयार करने में लगा है तो उसे 25 मई तक जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि राजस्थान बोर्ड के द्वारा पिछले शैक्षणिक सत्र में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। बोर्ड के द्वारा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया था। लेकिन इस बार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है और जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। ऐसे में इस बार कुछ स्टूडेंट्स के फेल होने की भी संभावना है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.