10वीं, 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर आएगा रिजल्ट

Result will come on the basis of 10th, 11th and 12th marks
Spread the love

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों को पास करने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया पेश किया। वहीं सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के तरफ से अटॉर्नी जनरल ने बताया कि किस आधार पर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा। अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि 10वीं कक्षा के लिए 5 विषय लिए गए हैं और तीन में से सर्वश्रेष्ठ का औसत निकाला गया है। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल होते हैं। हम 10वीं से 30 फीसदी, 11वीं से 30 फीसदी और 12वीं से 40 फीसदी लेंगे और सभी का औसत निकाल कर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा। सीबीएसई ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर 30 फीसदी, 11वीं के आधार पर 30 फीसदी और 12वीं के यूनिट टेस्ट आदि के आधार पर 40 फीसदी नंबर देकर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा। 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की जाएगी। सीबीएसई ने 4 जून 2021 को ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया तय करने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। 12वीं मूल्यांकन नीति तय करने के लिए समिति को दस दिन का समय दिया गया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सीबीएसई को ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया तय करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply