एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, एटीएम व चैक बुक के इस्तेमाल पर लगेगा चार्ज

SBI gives a big blow to customers, charges will be levied on use of ATM and check book
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने एक जुलाई, 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू किए हैं यानी अब ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने और चेक के जरिए लेन-देन करने के लिए नए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। यह बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों पर लागू होगा। हालांकि कोरोना काल में जहां पिछले साल ग्राहकों को लोन मोराटोरियम की सुविधा मिली थी। वहीं अब भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है। एक जुलाई से भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच या फिर एटीएम से मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा सिर्फ चार बार ही मिलेगी। इसके बाद ब्रांच चैनल या एटीएम में प्रति निकासी पर 15 रुपए के साथ जीएसटी वसूला जाएगा। बैंक एक वित्त वर्ष में 10 चेक मुफ्त देगा। इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए 40 रु. के साथ जीएसटी और 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रु. के साथ जीएसटी वसूलेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply