एसबीआई खाताधारकों के लिए अच्छी खबर! फ्री में मिल रहा है 2 लाख रुपये का फायदा

Robbery in broad daylight from businessman in Bikaner, miscreants absconding with cash of 2.5 lakh rupees
Spread the love

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरह की खास सुविधाएं देता है। अगर आपने स्टेट बैंक में जनधन खाता खुलवा रखा है तो यह आपके लिए बड़े फायदे की खबर है। बता दें बैंक अपने जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है। ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, के्रडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है। आपको बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है। इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है। रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं।
जनधन खाते के फायदे-
>> 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
>> 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
>> 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है।
>> डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है।
>> खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
>> जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है।
>> जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
>> जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
>> देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
>> सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
इस तरह ओपन करवाएं अकाउंट
अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं। इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा। उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.