1 जुलाई से रेल किराए में मामूली वृद्धि, साधारण और एसी श्रेणियों पर असर

Spread the love

नई दिल्ली, 1 जुलाई 2025: यात्रियों को झटका देते हुए रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से यात्री ट्रेन सेवाओं के मूल किराए में संशोधन की घोषणा की है। मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला किराया ढांचे को सुव्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

संशोधित किराए भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) द्वारा जारी अद्यतन किराया तालिका के आधार पर लागू किए गए हैं।

मुख्य बदलाव:

🔸 साधारण गैर-एसी ट्रेनें (गैर-उपनगरीय):

  • 500 किमी तक कोई वृद्धि नहीं।
  • 501–1500 किमी: ₹5 की वृद्धि।
  • 1501–2500 किमी: ₹10 की वृद्धि।
  • 2501–3000 किमी: ₹15 की वृद्धि।
  • द्वितीय श्रेणी, स्लीपर और प्रथम श्रेणी में 0.5 पैसे प्रति किमी की दर से बढ़ोतरी।

🔸 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (गैर-एसी):

  • सभी श्रेणियों (द्वितीय, स्लीपर, प्रथम) में 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी।

🔸 एसी क्लास (मेल/एक्सप्रेस):

  • एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, 2-टियर, फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव सहित सभी एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी।

इन ट्रेनों पर भी लागू:

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अमृत भारत, महामना, गतिमान, एसी विस्टाडोम और अनुभूति जैसी प्रीमियम ट्रेनों पर भी नया किराया लागू होगा।

कोई बदलाव नहीं:

  • उपनगरीय यात्राओं, सीज़न टिकटों, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार, अन्य शुल्क, और GST प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्रियान्वयन:

01 जुलाई 2025 से या इसके बाद बुक किए गए टिकटों पर संशोधित किराया लागू होगा। पहले से जारी टिकटों पर पुराना किराया ही मान्य रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.