एलपीजी सिलेंडर पर चाहिए सब्सिडी, तो फटाफट आज ही करें यह काम

Subsidy is needed on LPG cylinder, so do this work today
Spread the love

नई दिल्ली। रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों के लिए अहम खबर है। ग्राहकों के खाते में सरकार की तरफ से 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आने लगे हैं। अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर खरीदते हैं और आपके बैंक खाते में सब्सिडी नहीं आती है तो आपके लिए काम की खबर है। अगर आपको सब्सिडी ना मिल रही हो तो इसका बडा कारण एलपीजी आईडी का अकाउंट नंबर से न जुडऩा होता है। इसके लिए आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें और अपनी समस्या उसे बताएं। वहीं टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
किन लोगों को मिलती है सब्सिडी
राज्यों में एलपीजी की सब्सिडी अलग अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है।
जानिए कितनी मिलती है सब्सिडी
मौजूदा दौर में घरेलू गैस पर सब्सिडी बहुत कम रह गई है। ग्राहकों को अब खाते में 79.26 रुपये सब्सिडी के तौर पर आ रहे हैं। एक समय 200 रुपये तक सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये रह गई है। हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है।
ऐसे जाने अपना स्टेटस
>> http://mylpg.in/ पर जाएं और अपना एलपीजी आईडी लिखें।
>> आप जिस OMC एलपीजी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके आधार पर आवश्यक जानकारी देनी होगी।
>> आप अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखें।
>> अब कैप्चा कोड लिखें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
>> आपके दिये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
>> अब आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी और एक पासवर्ड बनाना होगा
>> एक बार हो जाने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा। अपने मेल पर जाकर आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
>> अब mylpg.in खाते में लॉगिन करें और पॉप अप संदेश में अपना डिटेल लिखें।
>> अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.