आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 2 जवान शहीद सहित 3 नागरिकों की मौत

Terrorists fired indiscriminately at the security forces, 3 civilians including 2 soldiers martyred
Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शनिवार को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाया है। सोपोर में आतंकियों ने टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और 3 नागरिक की भी मौत हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले के पीछे लश्कर-तैयबा के आतंकियों का हाथ है। हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मार्च में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी। यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में किया गया था। हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। हमले में 3 जवान घायल भी हुए थे। इसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply