मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, अहम दस्तावेज जलकर हुए राख

Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आग ने तांडव मचाया है। यहां वल्लभ भवन में आग लगने से हडक़ंप मच गया। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वल्लभ भवन की चौथी मंजिर तक ये आग फैल गई। धुए का गुब्बार काफी दूर से ही देखा जा सकता था। आग की लपटे हर किसी को डरा रही थी। हालांकि गनीमत की बात है कि आग लगने के दौरान बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए जान माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन आग की लपटों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वल्लभ भवन में आग लगने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो, इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही मुख्य सचिव को इस मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.