आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श की इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

This picture of Australian cricketer Marsh created an uproar on social media
Spread the love

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के फाइन मुकाबले में ट्रॉफी जीते अभी हाल फिलहाल कुछ ही घंटे बीते है कि लगातार छठीं बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली आस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल मार्श की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर पैर रखकर हाथ में ड्रिंक लिए नजर आ रहे हैं। विवाद में आ गई है तथा क्रिकेट के फंैस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। भारतीय फैंस इससे आहत हुए हैं और उनको जमकर लताड़ा जा रहा है। हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस का ये भी कहना है कि ये उनका दिन है और उनकी ट्रॉफी है तो वे इसका इस्तेमाल कैसे भी कर सकते हैं। आमतौर पर ट्रॉफी के साथ इस तरह का बर्ताव करना सही नहीं माना जाता। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के ही कई खिलाडिय़ों की तस्वीर देखी है, जो उसे सिर से ऊपर रख रहे हैं या चूम रहे हैं। महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ सोते देखा गया है, लेकिन इस तरह की हरकत करना गलत है। भले ही आपकी संस्कृति में कुछ भी हो, लेकिन फिर भी इस तरह की हरकत किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.