अमिताभ बच्चन के बंगले सहित तीन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, फर्जी निकली कॉल

Threats to blow up three railway stations including Amitabh Bachchan's bungalow, the call turned out to be fake
Spread the love

मुंबई। देर रात आई एक अज्ञात शख्स की फोन कॉल के बाद मुंबई पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड की नींद उड़ गई। उसने फोन कर आर्थिक राजधानी में चार बम रखने की चेतावनी दी थी। फोन करने वाले ने बताया कि मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन, भायखला स्टेशन, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे गए हैं। हालांकि, यह कॉल फर्जी निकली और यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। मुंबई पुलिस की ओर से शनिवार को बताया गया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को रात एक फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं। फिलहाल इन सभी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक, फोन करने वाले की लोकेशन मिल गई है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। जुहू थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत माने ने कहा, रात 8.53 बजे फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया।Ó उन्होंने बताया कि अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.