जब आपकी बेटी होगी 21 साल की, तब मिलेंगे 66 लाख रुपए, जानिए विस्तृत जानकारी

When your daughter will be 21 years old, then you will get 66 lakh rupees, know detailed information
Spread the love

नई दिल्ली। अगर आप अपनी लाडली के बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग करना चाहते हैं तो ये ऑर्टिकल आपके लिए है। जिसमें हम आपकों बता रहे हैं कि सरकार की एक योजना के जरिए आप अपनी लाडली के लिए लाखों की राशि जमा कर सकते हैं। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) वो स्कीम है जिससे 10 साल से कम आयु की बेटी के नाम पहले पोस्ट ऑफिस में एक अकाउंट खोला जाता है। इसी अकाउंट में टैक्स छूट के साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। 2015 में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरूआत की थी। जिसमें 21 साल का होने पर आपकी बेटी को योजना के तहत 60 लाख का फंड मिल जायेगा।
स्कीम में कैसे निवेश करना है आपको बताते हैं
योजना में सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपये आप जमा कर सकते हैं।
ये निवेश 15 साल तक बनाये रखना है। योजना के तहत सालाना 7.6 फीसदी का ब्यास सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।
जब बेटी 21 साल की होगी तो करीब 66 लाख की रकम उसके अकाउंट में होगी।
योजना के तहत आपको 43.43 लाख रुपए का वेल्थ गेन होगा, जबकि आपका कुल निवेश 22.50 लाख का होगा।
अकाउंट खोलने के लिए महज 250 रुपए की जरूरत
बैंक और पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत खाता 250 रुपए में खोला जा सकता है। सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1।5 लाख रुपए का निवेश करना है। सुकन्या समृद्धि स्कीम में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।
टैक्स छूट का मिलता है फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की जाने वाली रकम पर सेक्शन 80सी के तहत 1।5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री है। इस तरह एसएसवाई ‘ईईई’ कैटेगरी की टैक्स सेविंग स्कीम है। यहां एक बात ध्यान रखें अगर आप किसी साल अकाउंट में मिनिमम अमाउंट डिपॉजिट करना भूल जाते हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। 50 रुपये की पेनल्टी फीस के साथ इसे दोबारा एक्टिव कराया जा सकता है ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.