खेत के गढ्डे में बनाई जा रही थी स्प्रीट वाली शराब, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड

Spread the love

जामसर पुलिस अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए बड़ी में मात्रा में अवैध शराब व खाली प्लास्टिक के पव्वे जब्त किये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस भरू खीरा पहुंची तो वहां पुलिस को सूचना मिली कि बीकानेर भुट्टो का बास व हाल भरू खीरा निवासी मुराद खान पुत्र रसुल खान का चक 14 जेएमडी रोही भरू खीरा में खेत है। इस खेत में एक मकान बना हुआ है जिसके सामने कुछ दूरी पर एक गड्ढा बना हुआ है जिसमें मुराद खान, हनुमानसिंह स्प्रीट से अवैध शराब बनाते है तथा लॉकडाउन में लोगों स्प्रीट की शराब अपनी कैंपर व पीकअप से सप्लाई करते है। इस विश्वसनीय इतला के बारे में पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। उसके बाद पुलिस कार्रवाई के लिए मौके लिए रवाना हुई। जैसे ही पुलिस खेत पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर दो व्यक्ति उसी खेत में से एक कैम्पर गाड़ी में बैठकर भागने लगे। जिसको बीट कांस्टेबल बन्नाराम ने देखकर मुराद खान व हनुमानसिंह पुत्र नारायणसिंह के रूप में पहचान की। उसके बाद पुलिस खेत में बने गड्ढे के पास पहुंची तो देखा कि गढ्डे में 16 जरकिन हरे रंग के जिनमें एक खुला व बाकी सभी सील बंद थे। एक प्लास्टिक की कैन बिस्लरी जिसमें पानी जैसा पदार्थ बीस लीटर, दो प्लास्टिक के बैग में खाली प्लास्टिक के पव्वे तथा पव्वों के ढक्कन विभिन्न मार्का तथा एक सफेद रंग का प्लास्टिक का किमा व एक प्लास्टिक की पाइप पड़ी मिली। जरकिनों को में पानी जैसा पदार्थ भरा हुआ। इन जरिकनों पर कोई मार्का या वजन मार्क अंकित नहीं है। सभी जरीकन करीब 45 लीटकर के है। पुलिस ने अपने अनुभवों के तौर पता लगाया तो जरिकनों में स्प्रीट होना पाया गया। गड्ढे के पास एक पानी की कुंड भी बनी हुई है जो कि पानी से भरी हुई थी, इस कुंड में से पानी निकालकर प्रयोग में लिया जाना स्पष्ट हुआ।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के इस कृत्य से प्रतीत हो रहा है कि मुराद खान व हनुमानसिंह स्प्रीट से शराब बनाकर विक्रय करने का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मौके से संपूर्ण सामान बरामद कंट्रोल रूप सैंपल के लिए भेज दिए तथा आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि दोनों आरोपी प्रकरण संख्या 64/20 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जामसर में भी वांछित है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *