




आरयूएचएच अस्पताल (Rajasthan University of Health Sciences RUHS) से मरीज बिना चिकित्सकीय परामर्श के घर जाने लगे हैं. यहां अस्पताल (RUHS Hospital) में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को भर्ती किए जाने के बाद से लोगों को डर (Coronavirus Fears) सता रहा है.
चिकित्सा मंत्री ने की कोरोना वायरस रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा
इससे पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार की शाम को इटली के पर्यटक के कोराना वायरस का पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि की. डॉ. रघु शर्मा ने इतालवी पर्यटक की एसएमएस हॉस्पिटल में हुई जांच में प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस पाए जाने की आशंका के बाद चिकित्सा विभाग के सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, शुचि त्यागी और विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे.
चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल के अलावा आरयूएचएस अस्पताल में भी अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स से आने वाले सभी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग भी की जा रही है तथा अब तक 168 उड़ानों की 26 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. उन्होंने कोरोना वायरस के संबंध में चिकित्त्सकों, एनएनएम, आशा सहयोगियों को प्रशिक्षण देने तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को फॉलो करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिए.