


जयपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है। मंगलवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 9 बजे तक की रिपोर्ट में प्रदेश में कुल 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 48 मामले डूंगरपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में एक, अलवर में एक, चूरू में एक, दौसा में एक, धौलपुर में एक, जयपुर में दो, झालावाड़ में एक, झुंझुनूं में दो केस, कोटा में पांच, नागौर में 16, पाली में 29, प्रतापगढ़ में दो केस, सिरोही में एक, टोंक में एक और उदयपुर में 10 नए रोगी सामने आए हैं। ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 5629 पहुंच गया है। वहीं नागौर में एक व्यक्ति की मौत होने पर मृतकों की संख्या भी बढ़कर 139 पहुंच गई है।