12वीं पास युवक छाप रहा था 200 रुपए के नकली नोट, पुलिस ने दबोचा

12th pass youth was printing fake notes of 200 rupees, police caught
Spread the love

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये नकली नोट बनाने वाली गैंग का खुलासा किया है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यह कार्रवाई बैनाड़ रोड पर बने एक घर पर की है। पुलिस ने यहां से नकली नोट बनाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके दो साथियों को भी पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से एक लैपटाप, तीन प्रिन्टर, थ्रेडिंग पेपर, 200 रुपये का नकली नोट, पेपर और नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पकड़ा गया आरोपी राहुल सिंह तंवर महज 12वीं तक पढ़ा लिखा है। उसने पूर्व में जयपुर में कालवाड़ रोड पर कैफे खोल रखा था। उसके बाद उसने नकली नोट बनाने का काला कारोबार शुरू किया। पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि जयपुर के हरमाड़ा इलाके में रहने वाला राहुल सिंह तंवर अपने मकान में अपने साथियों और भाई के साथ मिलकर नकली नोट बनाकर बाजार में चलाता है। इस सूचना पर पुलिस ने छापामार कर कार्रवाई करते हुए बैनाड़ रोड निवासी राहुल सिंह तंवर के कब्जे से 200 रुपये का एक नकली नोट और नोट बनाने के उपकरणों में शामिल दो कलर प्रिंटर, एक साधारण प्रिंटर, एक लैपटॉप, सीपीयू, केबल, एक बैट्री चार्ज बॉक्स और सामग्री जब्त कर ली। राहुल के खिलाफ अलग- अलग गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.