



जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 12 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 131 नए पॉजिटिव केस सामने आये है। भरतपुर में दो, श्रीगंगानगर और जयपुर में एक-एक की मरीज की मौत हुई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 286 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार 532 पहुंच गई है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार कोरोना वायरस बढता जा रहा है। पिछले 12 घंटे में धौलपुर में सर्वाधिक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अलवर 12, भरतपुर 34,भीलवाड़ा 1, बीकानेर 9, चित्तौडगढ़ 1, दौसा 3, जयपुर 15, करौली 1, कोटा 1, नागौर 5, सवाईमाधोपुर 3, उदयपुर 2 और दूसरे राज्य के 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है।