


जयपुर। हाल ही में जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने औचक जांच के दौरान अवैध तरीके से बजरी खनन करने वालों के साथ साठगांठ के आरोप में दो सहायक उप निरीक्षकों, दो हेड कांस्टेबल सहित 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। असल में, अवैध तरीके से बजरी की ढुलाई की सूचना पर जयपुर पुलिस आयुक्तालय के विभिन्न दलों ने बुधवार रात को अजमेर रोड, आगरा रोड, और टोंक रोड पर औचक जांच की थी। आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में की गई इस जांच में पुलिस गश्ती गाडिय़ों और मोबाइल गाडिय़ों से निगरानी रखी गई थी, जिसके बाद डिपार्टमेंड के ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लाम्बा ने एक बयान में बताया है कि अजमेर रोड एवं आगरा रोड पर निगरानी के दौरान अवैध गतिविधियों का पता नहीं चला था। मगर जयपुर के टोंक रोड पर शिवदासपुरा एवं चाकसू थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त के दौरान औचक जांच में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की बजरी परिवहन में शामिल व्यक्तियों के साथ संलिप्तता का पता चला था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 16 पुलिसकर्मियों को बजरी परिवहन में शामिल व्यक्तियों के साथ साठगांठ के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।