रूट विवाद को लेकर बस संचालकों के 2 गुट भिड़े, यात्रियों ने भागकर बचाई जान

2 factions of bus operators clashed over route dispute, passengers saved their lives by running
Spread the love

जोधपुर। जोधपुर शहर में रूट विवाद को लेकर आज दो बसों के गुट आपस में भिड़ गए। अलसुबह शहर के 12 वीं रोड चौराहे पर दोनों गुटों के बस संचालकों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई। इस दौरान बसों पर पत्थर भी फेंके गए, जिससे एक यात्री घायल हो गया। वारदात के बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झगड़ा सवारियां बैठाने को लेकर हुआ बताया जा रहा है। बहस से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। उसके बाद दोनों गुटों की और ल_ भी चले। वे काफी देर तक हाथ में लोहे के सरिए और लाठियों के से एक दूसरे पर हमला करते रहे। इस बीच एक गुट ने बस पर पथराव भी कर दिया। दरअसल जोधपुर से सांचौर के बीच दो ट्रेवल एजेंसियों की बसें चलती हैं। यहां जाखड़ ट्रेवल्स एजेंसी और एमआर ट्रेवल्स एजेंसी के बीच रूट को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है। सवारियां बैठाने की बात को लेकर सुबह 6 बजे दोनों बसों के स्टाफ के बीच कहासुनी हुई। उसके कुछ देर बाद में ही एक एसयूवी में सवार होकर आये तीन चार युवकों ने लाठियां सरियों से एमआर की बस पर हमला कर सारे कांच तोड़ दिए। इससे वहां यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया। मारपीट होती देखकर यात्री अपने जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे। करीब 15-20 मिनट तक वहां हंगामा होता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने यात्री के साथ मारपीट और रोड पर उपद्रव फैलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शहर के देव नगर थाना पुलिस में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस उस वक्त मौजूद बस स्टॉफ की तलाश कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.