


बाड़मेर।पुलिस ने फिलहाल दोनों चचेरों भाई के शवों को मोर्चरी में रखवाया है।5 मासूम बच्चे खेलते-खेलते नहाने के लिए गांव में नाडी पर गए। इसमें दो मासूम बच्चे नाडी में स्नान करने के लिए अंदर लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण दो बच्चे डूब गए। दोनों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई है। तीन अन्य मासूम वहां से भागकर घरवालों का बताया। घटना बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की है। जानकारी पुलिस मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकालकर सेड़वा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।सेड़वा एसआई लूणाराम के मुताबिक गंगासरा निवासी कृपाल सिंह (8) पुत्र दीप सिंह और खेत सिंह (7) पुत्र चैन सिंह सहित तीन-चार बच्चे रविवार को सुबह खेत में खेल रहे थे। इस दौरान चचेरे भाई स्नान करने के लिए गंगासरा गांव के गौशाला के पास बनी नाडी में गए। नाडी में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों अंदर डूब गए। अन्य बच्चे भागकर गोशाला में बैठे लोगों और परिजनों को बताया। तुंरत लोग भागकर वहां पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर सेड़वा पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने नाडी के अंदर घुसकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों बच्चों को सेड़वा हॉस्पिटल लेकर गए वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को सेड़वा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।एसआई लूणाराम के मुताबिक दोनों मासूम बच्चों के शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक बच्चा चौथी और दूसरा तीसरी क्लास में पढ़ता था।करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बच्चों को स्थानीय लोगों का कहना है करीब 11 बजे सूचना मिली थी। आसपास के गांव के तैराक बुलाया गया। बच्चों को नाडी में से निकालने के लिए अंदर गए। करीब डेढ़-दो घंटे तक नाडी में बच्चों को ढूंढा तब जाकर बच्चे मिले है। वहीं दोनों पानी ज्यादा होने और मिट्टी होने की वजह से डूबने गए।