रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 50 हजार रुपये की इनामी 2 महिलाएं गिरफ्तार

2 women arrested with reward of Rs 50 thousand in REET exam paper leak case
Spread the love

जोधपुर। राजस्थान पुलिस ने रीट परीक्षा घोटाले में शामिल दो वांटेड महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन महिलाओं पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था और ये लंबे समय से फरार चल रही थी। इनकी गिरफ्तारी से रीट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बिठाने और बड़े स्तर पर धांधली करने के एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। संगीता, जिसे सांचौर से भागते हुए राजस्थान के जोधपुर की सीमा से गिरफ्तार किया गया। वहीं, भंवरी जो पुणे, महाराष्ट्र में छुपकर रह रही थी, वहां से पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने लंबे समय से इन दोनों आरोपियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया हुआ था। जांच में सामने आया कि इन महिलाओं ने रीट परीक्षा में फर्जी उम्मीदवारों को बैठाकर धांधली करने की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार इनके तार सब इंस्पेक्टर भर्ती से भी जुड़े हैं। इन महिलाओं ने फर्जी कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठाकर परिणामों में धांधली करने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और जो भी इसमें शामिल होगा, उसे कानून के सामने लाया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.