दोस्त की बुजुर्ग मां से 21 साल के युवक ने किया रेप, पॉर्न वीडियो देखने की थी लत

Accountant became a victim of cheating, youth escaped by cheating Rs 1.75 lakh, case registered
Spread the love

अलवर। रेप और गैंगरेप समेत गंभीर अपराधों के लिये न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में बदनाम हो चुके अलवर पर बदनामी का एक और बदनुमा धब्बा लग गया है। यहां 21 साल का एक युवक अपने दोस्त की वृद्ध विधवा मां से रेप कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला सामने आते ही तत्परता बरतते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पोर्न वीडियो देखने का आदी बताया जा रहा है। पॉर्न वीडियो देख देखकर खराब हुई मानसिकता के चलते उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि वारदात रविवार रात को हुई थी। इलाके के एक गांव में विकास जाट उर्फ नेवला ने अपने दोस्त की विधवा 60 वर्षीय मां से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। रेप के बाद आरोपी विकास ने मामले को दबाने के लिये पीडि़ता को जान से मारने का भी प्रयास किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी बाद में महिला को कमरे में बंद कर वहां से भाग छूटा। उसके बाद पीडि़ता के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़ता को शाहजहांपुर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
विकास पोर्न कंटेट देखने का आदी है
पीडि़ता ने बाद में पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है। आरोपी विकास जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विकास पोर्न कंटेट देखने का आदी है। हमले में पीडि़ता के मुंह, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply