करंट की चपेट में आने से 29 बकरियां जलकर हुई खाक

29 goats burnt due to the current
Spread the love

जैसलमेर। जिले में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक ग्रामीण किसान की 29 बकरियां जलकर खाक हो गई वहीं एक बकरी अधमरी हालत में है। जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के डांगरी गांव के पास स्थित दीनाराम की ढाणी के पास से बिजली लाइन गुजरती है जिसकी तारे आज टूट कर बकरियों के लिए बनाए गए बाड़े पर जा गिरी जिससे बाड़े में मौजूद 30 बकरियों में से 29 जलकर खाक हो गई वहीं 1 बकरी गंभीर रूप से जल गई है। घटना की जानकारी देते हुए दीनाराम ने बताया कि आज सुबह अचानक बिजली की तार टूट कर उसके पशु बाड़े पर गिरी जिससे उसकी बकरियां जल गई, जिस पर उसने फोन करके बिजली विभाग को तुरंत सूचित किया लेकिन 1 घंटे बाद विद्युत लाइन काटी गई और उसके कुछ देर बाद वापस से चालू भी कर दिया गया। ग्रामीण दीनाराम ने आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से यहां विद्युत लाइनें ढीली थी और नीचे झूल रही थी जिसकी शिकायत उसने लाइनमैन को की थी लेकिन लाइनमैन ने इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया और आज यह हादसा हुआ।
पशुपालन ही परिवार की रोजी-रोटी का मुख्य जरिया था
उनका कहना है कि घर के पास ही बने बाड़े के आसपास बच्चे भी दिन में खेलते रहते हैं लेकिन गनीमत रही कि आज हादसे के समय कोई बच्चा या अन्य परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं था वरना जनहानि भी हो सकती थी। दीनाराम ने कहा की पशुपालन ही उसकी रोजी-रोटी का मुख्य जरिया था ऐसे में एक साथ 29 बकरियों के मर जाने से उसको काफी नुकसान हुआ है जिसका विद्युत विभाग द्वारा भरपाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्हीं की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply