आनंदपाल गैंग के 3 हार्डकोर बदमाश कोर्ट में पेश, छावनी में तब्दील हुई कोर्ट

3 hardcore crooks of Anandpal gang presented in court, court turned into cantonment
Spread the love

नागौर। इंदर चंद अपहरण मामले में पुलिस तीन हार्डकोर बदमाशों बलवीर सिंह,आजाद सिंह और कुलदीप सिंह को अजमेर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच डीडवाना कोर्ट लेकर आई। विशेष वरिष्ठ लोक अभियोजक एडवोकेट रामेश्वर भाकर ने बताया कि इंदरचंद अपहरण मामले को लेकर कोर्ट में बुधवार को 3 आरोपियों बलवीर सिंह, आजाद सिंह और कुलदीप सिंह को पेश किया गया। इस दौरान बलवीर सिंह को चार्ज सुनाये गए। गौरतलब है कि जीवण गोदारा हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रमोद को होस्टाइल करने की नीयत से तब जेल में बंद आनंदपाल के इशारे पर इंदर चंद का अपहरण डीडवाना से कर लिया गया था। इस किडनैपिंग कांड में सभी बदमाश शामिल थे। बाद में महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से इंदर चंद को पुणे के पास से बरामद किया गया था।
प्रदेश का बहुचर्चित जीवण गोदारा हत्याकांड
जीवण गोदारा की हत्या 2006 में आनंदपाल और उसके साथियों ने गोलियों से छलनी करके कर दी थी। उसके एक साथी की भी इस हमले में मौत हो गई थी। वहीं दो लोग घायल हुए थे, जिनमें एक प्रमोद भी था। इस घटना के विरोध में किसान सभा ने लगातार बड़े धरने-प्रदर्शन किए। तब आनंदपाल की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लगातार पेशियां डीडवाना कोर्ट में चल रही थीं और मुख्य गवाह प्रमोद को होस्टाइल करने के इरादे से इंदर चंद के अपहरण की साजिश रची गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.