


जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत हो गई। राज्य के 15 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हैं। पशुपालन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सोमवार को 371 और पक्षियों की मौत होने से राज्य में अब तक पक्षियों के मौत का आंकड़ा 3321 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जयपुर चिडिय़ाघर में तीन बतखों और एक ब्लैक स्टॉर्क के मृत पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर जयपुर चिडयि़ाघर के पक्षियों के खंड को बंद कर दिया गया है। सीकर, भीलवाड़ा और चूरू से लिये गये नमूनों की जांच परिणाम नेगेटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 25 जिलों से 235 नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है। 26 दिसम्बर से सोमवार तक मृत 3321 पक्षियों में अधिकांश कौए (2551), मौर (189), कबूतर (190) और 391 अन्य पक्षी शामिल हैं। बता दें कि राजस्थान के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। कुछ दिनों पहले 8 बत्तखों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। अब उसकी रिपोर्ट आ गई है। इसके अनुसार, 3 बत्तख और 5 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। दरअसल, संजय झील में मरे पाए गए 8 बत्तखों का सैंपल 9 जनवरी को जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 3 बत्तखों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच, संजय लेक में पक्षियों को खत्म करने का ऑपरेशन चलाया गया है, ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके। दूसरी टीम बत्तखों को खत्म करने की तैयारी कर रही है। अब संजय झील में पत्तखों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पीपीई कीट पहने हुए कर्मचारी बत्तखों को पकड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी जगह के्रन से गड्ढा खोदा जा रहा है। दूसरी टीम बत्तखों को खत्म करने की तैयारी कर रही है।