स्मैक का अधिक सेवन करना पड़ा महंगा, 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत

43-year-old man dies due to excessive consumption of smack
Spread the love

बूंदी। बूंदी के केशवरायपाटन कस्बे में स्मैक के नशे एक व्यक्ति की जान ले ली। यहां एक खंडहर में पुलिस को डेडबॉडी मिली है और उसके पास स्मैक की पन्नी बरामद हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मौत के कारणों की जांच में जुटी है। थानाधिकारी लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने बताया कि मूल रूप से अंता निवासी सत्यनारायण मेघवाल (43) लंबे समय से ऊंट का चबूतरा क्षेत्र में रह रहा था और हलवाई का काम करता था। सुबह सोमवार सुबह 7-8 बजे घर से निकला था। उस दौरान कुछ लोगों को नजर आया था। दोपहर को वह दावल पीर दरगाह के पास स्थित नाले के पास बने एक खंडहर में मृत मिला। उसके शव के पास स्मैक पीने की पन्नी बरामद हुई है। मृतक के बेटे देवकीनंदन मेघवाल ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसके पिता स्मैक के नशे के आदी थे। वह सुबह घर से निकल जाते थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौत के कारणों की जांच भी की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.