प्रदेश में 61 नए पॉजिटिव मामले

This night's corona report ...
Spread the love

जयपुर। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। पिछले 12 घंटे में प्रदेश में 61 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमे सर्वाधिक 17 केस अकेले नागौर में चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा बारां में एक, डूंगरपुर में 11, जयपुर में 2, झालावाड़ में एक, झुंझुनूं में आठ, कोटा में 6, सीकर में आठ, सिरोही में चार और उदयपुर में तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में राजस्थान में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5906 पहुंच गई है।
मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए
इससे पहले मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमे सबसे ज्यादा डूंगरपुर में 87 कोरोना मरीज सामने आए है। इसके अलावा पाली में 77, जोधपुर में 39, नागौर में 22, जयपुर में 17, सिरोही में 17, बाड़मेर में 17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, टोंक में 5, सीकर में 7, प्रतापगढ़ में दो कोरोना मरीज सामने सामने आए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply