


जयपुर। राजस्थान में रविवार को 67 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में पिछले एक महीने में अब तक कुल 7,254 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 27 कौवे, 9 मोर, 4 कबूतरों और 27 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसंबर से अब तक 7,254 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 5003 कौवे, 436 मोर, 687 कबूतर और 1128 अन्य पक्षी शामिल हैं। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में शुक्रवार को 115 पक्षियों की मौत हो गई थी। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 53 कौए, 2 मोर, 53 कबूतर और 6 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 7,146 पक्षियों की मौत हो चुकी थी। इनमें 4955 कौए, 427 मोर, 666 कबूतर और 1098 अन्य पक्षी शामिल थे।