


जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 घंटे में 72 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसमें सर्वाधिक 25 केस अकेले पाली जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा अलवर में 5, धौलपुर में 1, जयपुर में 11, कोटा में 7, सवाईमाधोपुर में 1 और सीकर में 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ऐसे में राजस्थान में अब पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 7100 पहुंच गया है। वहीं अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 163 लोगों ने दम तोड़ दिया है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि प्रदेश में 3856 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए है। ऐसे में राजस्थान में फिलहाल 3081 कोरोना के एक्टिव केस है। इनमें से 1701 प्रवासी राजस्थानी शामिल है। राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा हो गई है।