


जयपुर। पिछले 12 घंटो में प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 91 पहुंच गई है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 घंटे में 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इसमे सर्वाधिक 55 केस अकेले जयपुर में चिन्हित किए गए है, जिनमें 48 केस जेल से है। इसके अलावा अजमेर में एक, भरतपुर में एक, डूंगरपुर में 21, झुंझुनूं में एक, कोटा में एक, सिरोही में दो और उदयपुर में 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में अब राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 4838 पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की बीच राहत की खबर यह भी है कि इनमें से अब तक 2772 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। इनमें से 2467 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब राजस्थान में 1941 कोरोना के एक्टिव केस है। इनमें 350 प्रवासी राजस्थानी भी शामिल है।