


जयपुर। जयपुर दिल्ली हाइवे पर सोमवार देर रात 12 बजे बेकाबू हुई तेज रफ्तार लग्जरी कार पलट गई। हादसे में कार में सवार एक मेडिकल स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह गुजरात में अहमदाबाद का रहने वाला था। हादसे के वक्त हरियाणा के रहने वाला एक अन्य मेडिकल स्टूडेंट कार में मौजूद था। उसके चोटें नहीं आईं। उसको हॉस्टल भेज दिया गया। यह हादसा जयपुर ग्रामीण जिले के चंदवाजी इलाके में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हुआ। थानाप्रभारी जितेंद्र गंगवानी ने बताया कि सोमवार देर रात 12.20 मिनट पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास कार एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे तब एमिटी के पास दिल्ली जाने वाली रोड के साइड में एक कार गड्ढे में पडी हुई मिली। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त कार में दो लड़के बैठे थे। इनमें एक लड़का गंभीर रुप से घायल हो गया था। हादसे के बाद लोगों ने दोनों लड़कों को कार से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एंबुलेंस पहुंची। जिसमें घायल कार चालक को निम्स अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार ने हाइवे पर लगे लोहे की रैलिंग को भी तोड़ दिया। इसके बाद सड़क से नीचे गड्ढे में गिरी। इसके एयरबैग भी खुल गए। संभवतया इसलिए एक स्टूडेंट की जान बच गई। दोनों अच्छे दोस्त थे। उनकी कार में ड्रिंक्स और फास्ट फूड के पैकेट्स मिले है। संभवतया वे रात को घूमने निकले। इसके बाद कुछ खा पीकर हॉस्टल की तरफ लौट रहे होंगे। तभी हादसा हो गया। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया था। परिजनों के गुजरात से जयपुर पहुंचने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।