नगर निगम महापौर पर हमले की साजिश, एक युवक को दबोचा…

A conspiracy to attack the municipal mayor, a young man arrested
Spread the love

जयपुर। प्रदेश की राजधानी में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्यवाहक महापौर शील धाबाई के निवास पर 3 युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक युवक को उनके सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है पकड़े गए एक युवक के साथ आए दो अन्य युवक वहां से फरार हो गए, जबकि उनकी बिना नंबर वाली मोटर साइकिल वहीं रह गई। पकड़े गए युवक के पास से एक लोहे की रोड भी बरामद की है। घटना की सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर ले गई। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है कि वह किस इरादे से और किसके कहने पर यहां पहुंचा है। घटना मेयर के अजमेर रोड हीरापुरा स्थित निवास की है। जहां तीन युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। इनमें से एक युवक को मेयर निवास के पास ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया। युवक के पकड़े जाते ही उसके दो साथी वहां से भाग छूटे। इस दौरान मौके पर उनकी बाइक रह गई, जिस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी। युवक ने इस दौरान खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, उसके सिर पर चोट लग गई। सुरक्षा गार्डों ने युवक के पास से एक लोहे की रोड भी बरामद की और पुलिस को सूचना दी। करणी विहार से थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को हिरासत में लेकर बाइक और लोहे की रोड को जब्त कर लिया। इसके बाद पुलिस युवक को पूछताछ और कार्यवाही के लिए थाने ले आई। वहीं करणी विहार थानाधिकारी जयसिंह ने बताया कि हमले जैसी कोई बात नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक बागरिया है और ये अपने दो साथी के साथ बाइक पर जा रहे थे। तभी इनकी बाइक किसी स्कूटर सवार से टकरा गई, जिसके बाद उनका उससे विवाद हो गया। विवाद से बचने के लिए ये युवक भागकर मेयर के पास वाले खाली प्लॉट में आकर कूद गया, जिसे मेयर के सुरक्षा गार्डो ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में पूछताछ जारी है, कि ये लोग बाइक कहां से लाए और लोहे के रोड क्यों हाथ में ले रखी थी। मेयर शील धाभाई ने इस घटना के बाद खुद पर हमले की आशंका जताई। उन्होंने इस मामले में अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि जिनको मुझसे परेशानी है या जिनके हित मुझसे टकरा रहे होंगे शायद वही ऐसा कर रहे है। सीधे-सीधे तौर पर मेयर ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे अपने विरोधियों का हाथ होने की आशंका जताई है। मेयर ने बताया कि उन पर पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग लोग निगरानी भी रख रहे थे, ये बात उनके सुरक्षा गार्डो ने उन्हे बताई। उनके निवास के बाहर भी कुछ लोग कुछ दिन से चहल-कदमी कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले 15-20 साल से कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन पिछले 10 दिन से ये सब हो रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply