आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल ही मासूम को नोंचा, उपचार के दौरान मौत

A herd of stray dogs nipped the innocent for only 6 years, during treatment
Spread the love

अलवर। राजस्थान के अलवर में एक भयानक मामला सामने आया है जिसमें एक 6 साल की बच्चीं को 10-15 आवारा कुत्तों ने नोंच खाया। जिसमें बच्चीं गंभीर रूप से घायल होने अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को बच्चीं ने दम तोड़ दिया। यह मामला अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ाबास गांव शुक्रवार दोपहर का है। जानकारी के अनुसार पिता सोहन सिंह ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वह खेत पर गया था। मेरी 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत में मुझे पानी देने आ रही थी। बीच रास्ते में 10 से 12 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची घर से 200 मीटर दूर ही चली थी। करीब 40 कुत्तों का झुंड था, जो आपस में लड़ रहे थे। इसमें से 10 कुत्तों का झुंड आपस में लड़ते-लड़ते बच्ची पर भी टूट पड़ा। जिससे बच्ची बेहोश हो गई। कुत्ते बेहोश बच्ची को भी नोंचते रहे। इस दौरान पड़ोस के एक आदमी को घटना की जानकारी मिली तो वो बचाने पहुंचा। कुत्तों ने इतना काटा कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था, जहां से खून नहीं निकल रहा था। वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी। इसके बाद बच्ची को सीएसी रामगढ़ ले जाया गया, जहां से अलवर रेफर कर दिया गया। यहां बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोहन सिंह की चार बेटियां हैं। अमनदीप सबसे बड़ी थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply