


जयपुर। राजस्थान की राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित गौरव टावर के पास एक शख्स द्वारा चेहरे पर मुखौटा लगा कार पर चढ़ नोट उडऩे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 1 से 2 दिन पुराना बताया जा रहा है और यह वीडियो अब पुलिस की आला अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। इसके बाद आला अधिकारियों ने जवाहर सर्किल थाना पुलिस को वीडियो की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो में चेहरे पर मुखौटा लगा कार पर चढ़ नोट उड़ाने वाला शख्स आखिर कौन है इसका पता लगाने में जयपुर पुलिस जुट गई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से युवक कार के ऊपर खड़ा होकर नोट उड़ा रहा है और नोट लूटने के लिए लोग अपने वाहनों को रोक कर इधर-उधर भाग रहे हैं। इसके चलते गौरव टावर के पास जाम भी लगा हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।