


मानसिक रूप से मंदबुद्धि हो रहा प्रतीत
जैसलमेर। भारत पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़ा। सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे मंदबुद्धि नेपाली युवक को पकड़ कर बीएसएफ ने पुलिस के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 46वीं वाहिनी के जवानों ने भुट्टेवाला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एकयुवक को पकड़ा और पूछताछ के बाद रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस थाना रामगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया यह युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रदीप वसंत पुत्र चंद्र वसंत बताया और वह नेपाल का रहने वाला है। उसने बताया कि वह दशहरे के दिन घर से निकला था। नेपाल बॉर्डर उसने बस से पार किया और बाद में रेल में बैठकर जैसलमेर पहुंच गया। बाद में रास्ता भटकर कर बॉर्डर तक पहुंच गया। पकड़े गए नेपाली युवक से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी।