प्यार करने वाले युवक को जबरदस्ती पेशाब पिलाकर की मारपीट

A young man who was in love was beaten up by forcing him to urinate
Spread the love

सिरोही। जिले के पालड़ी-एम थाना क्षेत्र में एक समाज विशेष के जातिय पंचों ने एक युवक के साथ जबरदस्त पिटाई कर उसे पेशाब पिलाकर अजीबोगरीब सजा दे डाली। युवक का कसूर बस इतना था कि वो अपने ही समाज की एक लड़की प्यार करता था। लड़का-लड़की के प्यार की भनक सामाजिक पंचों को लगी तो पंचायती की गई। पंचायत के बाद फैसला सुनाया गया। जिसमें प्यार करने वाले युवक को पेशाब पिलाकर उसके साथ मारपीट करने का फैसला लिया गया।
पूरा मामला पांच दिन पुराना बताया जा रहा
उसके बाद युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर उसे एक बोतल में पेशाब भरकर जबरदस्ती पिलाया गया। युवक के साथ जूतों से जोरदार मारपीट की गई। पिटाई करने वाले पंच बार-बार उसे भविष्य में कभी प्यार नहीं करने व उस ल।की से नही मिलने की हिदायत देते सुनाई दे रहे हैं। पूरा मामला पांच दिन पुराना बताया जा रहा हैं। पर अभी तक पीडि़त पक्ष ने आकर मामला थाने में दर्ज नहीं करवाया। लेकिन पंचों ने अपने तुगलकी फरमान को समाज के अन्य युवाओं तक संदेश देने के लिए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर समाज के सोशल मीडिया गु्रप्स में भेज दिया। जिस पर सिरोही जिले की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम को उजागर कर दिया।
युवक के साथ अमानवीय कृत्य किया
पालड़ी एम थानाधिकारी पूराराम ने बताया कि मारपीट करने वालो में व्यक्ति वेरा विलपुर का हैं जो भोपा भी हैं और समाज का पंच भी हैं। उसके साथ मिलकर कई पंचों ने भेव गांव निवासी इस युवक के साथ यह अमानवीय कृत्य किया हैं। हालांकि पुलिस का कहना हैं कि पीडि़त पक्ष का मकान अभी बन्द हैं और उसके घर वाले सभी बाहर गए हुए हैं। अभी तक पीडि़त पक्ष ने इस संबंध में कोई मामला थाने में दर्ज नही करवाया हैं। पर पुलिस अपराधियो को पकड़कर पूरे मामले को गम्भीरता से लेने की बात कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *