डराने और फायरिंग का लगाया आरोप, 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दी शिकायत

Spread the love

 

बीकानेर (नसं)। नोखा वृत के पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में एक गांव में एक व्यक्ति ने दो दर्जन से अधिक लोगो पर मारपीट का मुकदमा शुक्रवार रात को दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार बेरासर के मुनिराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 14 जून को वो अपने घर आ रहा था। तभी पीछे से मुकेश उर्फ मुकनाराम और शंकरलाल कैंपर गाड़ी लेकर आए और हमारे पीछे भगाने लगे।इस अवसर पर सुखराम ट्रक लेकर आया। इस ट्रक में रामनिवास देविवलाल, हरिराम, हरिकिशन, बद्रीराम, मूलाराम, भँवरलाल, धर्माराम, पपुराम, महेंद्र, महावीर, भागीरथ, श्रवणराम, कालुराम, सीताराम, आसुराम, तोलाराम, मोहनलाल, आदूराम, अशोक, गोपालराम 7-8 अन्य लोग भी थे। जिन्होंने गाड़ी उसके उपर चढ़ाने की नीयत से तेजी से उसकी ओर भगाई, तो उसने पास के घर में घुसकर जान बचाई।इसके बाद आरोपियों ने बाहर गाडिय़ा रोककर पत्थरबाजी की और गालियां दी। बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी, फिर वो लोग उसके घर गए और घर मे पत्थर फेंके, शाम को उसका भाई काम से घर लौट रहा था। इस दौरान उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई और फायर किया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.