


बीकानेर नर्सिंग होम के पास स्थित अशोका हॉस्पिटल में डिलेवरी के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला फिर से गर्मा गया है। दरअसल, इस मामले को लेकर मंगलवार को पूरे दिन गहमागहमी हुई। भाजपा नेता व प्रशासन के अधिकारी के बीच तीखी बहसबाजी हुई। शाम होते-होते कुछ मांगों पर समझौता हुआ तो मामला शांत हुआ, लेकिन बुधवार सुबह परिजनों ने फिर से शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है।जानकारी के अनुसार बीतीरात को हुए समझौते पर परिजन राजी नहीं है। परिजनों की मांग है कि इलाम में लापरवाही बरतने वाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए तथा हॉस्पिटल को सीज किया जाए। इन मांगों को लेकर परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे है। जिनसे लगातार पुलिस प्रशासन व लोगों द्वारा समझाईश की जा रही है। बता दें कि परिजनों का आरोप है कि महिला की डिलेवरी के बाद बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हुई थी, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन डॉक्टर्स ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी।