चार दिन बाद फिर बारिश का दौर होगा शुरू

Spread the love

जयपुर। राजस्थान से बिपरजॉय तूफान के जाने के साथ ही बारिश का दौर अब हल्का पड़ गया है। इसके साथ ही अब गर्मी के तेवर फिर से बढ़ने लगेंगे। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में जहां लोगों ने बीते सप्ताह बाढ़ देखी वहां अब वापस गर्मी और उमस से लोग परेशान होंगे। यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। वहीं, 24 जून से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। पिछले 24 घंटे के मौसम की स्थिति देखे तो जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के अलावा शेष जगह मौसम शुष्क रहा। कल नागौर, चूरू, जयपुर, अजमेर के अलावा पूर्वी राजस्थान में धौलपुर, करौली के आसपास बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात अजमेर के जावजा में 68MM दर्ज हुई।गंगानगर में पारा 44 पर पहुंचा एक तरफ चक्रवात के कारण आधा राजस्थान में बाढ़-बारिश झेल रहा है, वहीं उत्तरी राजस्थान के जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान है। गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। यहां सूरज की तपन के साथ उमस भी खूब रही। यही स्थिति बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में रही। चूरू में कल तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा और गर्मी तेज रही, लेकिन देर शाम मौसम बदलने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीकानेर में कल अधिकतम तापमान 40, पिलानी में 40.8 और हनुमानगढ़ में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में भी लोग उमस से परेशान रहे। इन शहरों में अधिकांश जगह वातावरण में ह्यूमिडिटी लेवल 50 से लेकर 80 फीसदी के बीच रहा।

अजमेर में आनासागर एस्केप चैनल के बाहर मछलियां पकड़ते युवा।पश्चिमी राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी राज्य में अब अगले कुछ दिन पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर समेत अन्य जिलों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। गर्मी बढ़ने के साथ ही इन क्षेत्र के जिलों में उमस से भी लोग परेशान होंगे।पूर्वी राजस्थान में होगी हल्की बारिश मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 और 23 जून को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर लोकल एरिया में बादल छाने के साथ से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन 24 जून से पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में लोकल स्तर पर सिस्टम विकसित होगा, जिसके असर से 24-25 जून पूर्वी राजस्थान में एक बार वापस बारिश की गतिविधियों शुरू होगी। इस सिस्टम के असर से बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Jaipur
Comments are closed.