राजस्थान के 29 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Warning of heavy rains in these districts of the state
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में आज के दिन लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार जताए हैं। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उसमें कोटा, चित्तौड़, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले का नाम शामिल है। इन जिलों में कहीं- कहीं पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर औसत से अधिक बारिश हो सकती है।
प्रदेश के 29 जिलों में बारिश की संभावना
पूरे राजस्थान में एक बार फिर से मानसून के सक्रिए हो जाने के कारण मौसम विभाग ने इक्का-दुक्का इलाकों को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावनाएं जताई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, लगभग पूरे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, नागौर और श्राीगंगानगर जिले में कहीं- कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply