पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाते समय लगी एम्बुलेंस में आग, जांच सैंपल लेकर जा रही थी एम्बुलेंस

Fire in the airport late at night ...
Spread the love

दौसा। उपखंड मुख्यालय पर कोविड जांच सैंपल लेकर जा रही एंबुलेंस गाड़ी स्पार्किंग के कारण लगी आग से हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस में डीजल भराने के दौरान हुई घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मियों व एंबुलेंस कार्मिकों ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर स्पार्किंग से लगी आग को काबू में करने का काम किया तब जाकर राहत की सांस ली। कोविड जांच सैंपल दूसरी एंबुलेंस से दौसा भिजवाए गए हैं। पेट्रोल पंप पर हुए हादसे में आग काबू में नहीं आने की दशा में बड़ा हादसा होने की आशंका थी। आग बुझ जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बीसीएमएचओ डॉ.धीरज शर्मा पहुंचे। अस्पताल की एंबुलेंस को एक तरफ खड़ी करा कर दूसरी एंबुलेंस से जांच के सैंपल को भिजवाने की कार्यवाही की गई। धीरज शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस कोविड जांच के 53 सैंपल लेकर दौसा जा रही थी। मातृ शिशु कल्याण केंद्र के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भराने के लिए एंबुलेंस गई उस दरमियान एंबुलेंस में सीट के नीचे हुई इस स्पार्किंग से धुआं निकलना शुरू हो गया। एंबुलेंस चालक व पेट्रोल पंप के कर्मियों ने घटना की गंभीरता को लेकर तत्काल अग्निशमन यंत्र से आग को काबू में लेने का काम किया। आग के कारण एंबुलेंस की सीट जल गई ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply