सांवरा सेठ के भंडारे से निकली सात करोड़ की राशि, सोने-चांदी का वजन करना बाकी

An amount of seven crores was taken out of the storehouse of Sanvara Seth, gold and silver are yet to be weighed.
Spread the love

चित्तौडग़ढ़। मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में दूसरे चरण की गिनती पूरी हुई,जिसमें दो करोड़ 84 लाख 30 हजार रुपयों को गिनती की गई। भंडारे के कुल 7 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपयों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। नोटों की गिनती और सोने-चांदी का वजन करना अभी बाकी है। मंदिर मंडल की ओर से आगामी मेले की भी तैयारियां की जा रही है। सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन बुधवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। राजभोग की आरती के बाद खोले गए भंडारा में पहले दिन चार करोड़ 63 लाख 79 हजार रुपए की राशि की गिनती की गई थी। अमावस्या के कारण गुरुवार को गिनती नहीं हो पाई। शुक्रवार को पूरी सिक्योरिटी के साथ फिर से गिनती शुरू की गई, जो देर शाम तक चली। इस काउंटिंग में दो करोड़ 84 लाख 30 हजार की राशि निकली। यानी अब भंडारे से निकली कुल राशि 7 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है। दानराशि की गिनती अभी भी बाकी है।
सोने-चांदी का तोल बाकी
मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि इसके अलावा मंदिर मंडल भेंट कक्ष ऑफिस में नगद और मनीआर्डर के रूप में मिली राशि की गिनती, भंडार और भेंट कक्ष में दान में मिले सोने-चांदी का वजन करना भी बाकी है। इस दौरान सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा, भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, संपदा और गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.